Top 20 भूगोल Geography GK Questions in Hindi

इस पोस्ट में भूगोल (Geography) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया गया है, जिससे छात्रों और सामान्य ज्ञान बढ़ाने वाले पाठकों को विषय समझने में कोई कठिनाई न हो। यह कंटेंट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए भी काफी उपयोगी है क्योंकि यहाँ दी गई जानकारी पढ़ने में आसान और याद रखने में सरल है। 

इस पोस्ट को इस तरह तैयार किया गया है कि पाठक कम समय में भूगोल की बुनियादी समझ विकसित कर सकें और बार-बार पढ़ने पर भी विषय स्पष्ट बना रहे। यदि आप GK, Geography Notes या Exam Preparation के लिए अच्छी सामग्री सामग्री ढूंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी।

यहाँ हिंदी में 20 जनरल नॉलेज क्विज़ प्रश्न दिए गए हैं जो आपकी तैयारी में उपयोगी साबित होंगे।

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
A) पांचवां
B) छठा
C) सातवां
D) आठवां
उत्तर: C) सातवां
2. भारत के किस राज्य में सूर्य सबसे पहले दिखाई देता है?
A) असम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) गुजरात
D) राजस्थान
उत्तर: B) अरुणाचल प्रदेश
3. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
A) 5
B) 7
C) 8
D) 10
उत्तर: C) 8
4. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात (Waterfall) कौन सा है?
A) जोग जलप्रपात
B) कुंचिकल जलप्रपात
C) शिवसमुद्रम
D) कुंचिकल जलप्रपात
उत्तर: B) कुंचिकल जलप्रपात
5. दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
A) कृष्णा
B) कावेरी
C) गोदावरी
D) नर्मदा
उत्तर: C) गोदावरी
6. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?
A) गंगा
B) महानदी
C) सतलुज
D) कावेरी
उत्तर: B) महानदी
7. भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?
A) चिल्का
B) वुलर
C) डल
D) सांभर
उत्तर: B) वुलर
8. किस भारतीय राज्य की तटरेखा (Coastline) सबसे लंबी है?
A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) गुजरात
D) आंध्र प्रदेश
उत्तर: C) गुजरात
9. सुंदरवन डेल्टा कौन सी नदियां बनाती हैं?
A) गंगा-ब्रह्मपुत्र 
B) कृष्णा-कावेरी 
C) नर्मदा-ताप्ती 
D) गंगा-यमुना
उत्तर: A) गंगा-ब्रह्मपुत्र
10. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) कहां स्थित है?
A) लक्षद्वीप
B) बैरन द्वीप
C) पोर्ट ब्लेयर 
D) मायाबंदर
उत्तर: B) बैरन द्वीप

11. भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलसंधि (Strait) कौन सी है?
A) मन्नार की खाड़ी
B) पाक जलडमरूमध्य
C) बेरिंग जलसंधि
D) कुक जलसंधि
उत्तर: B) पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait)
12. प्रसिद्ध 'गिर वन' (Gir Forest) भारत के किस राज्य में स्थित है?
A) मध्य प्रदेश 
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) कर्नाटक
उत्तर: C) गुजरात
13. नीली क्रांति (Blue Revolution) का संबंध किसके उत्पादन से है?
A) दूध
B) तिलहन
C) मछली
D) अनाज
उत्तर: C) मत्स्य उत्पादन (Fish Production)
14. भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान (National Park) कौन सा है?
A) काजीरंगा
B) जिम कॉर्बेट 
C) गिर
D) कान्हा
उत्तर: B) जिम कॉर्बेट (Uttarakhand)
15. कौन सी नदी 'बिहार का शोक' (Sorrow of Bihar) कहलाती है?
A) गंडक
B) कोसी
C) सोन
D) पुनपुन
उत्तर: B) कोसी नदी
16. भारत के किस राज्य को 'मसालों का बगीचा' कहा जाता है?
A) कर्नाटक
B) केरल
C) आंध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु
उत्तर: B) केरल (Kerala)
17. मानसून शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
A) अरबी
B) फारसी
C) लैटिन
D) संस्कृत
उत्तर: A) अरबी भाषा से
18. सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
A) भारत
B) थाईलैंड
C) दक्षिण अफ्रीका 
D) श्रीलंका
उत्तर: B) थाईलैंड
19. वायुमंडल की सबसे निचली परत (Layer) कौन सी है?
A) समताप मंडल 
B) क्षोभ मंडल
C) ओजोन मंडल
D) आयन मंडल
उत्तर: B) क्षोभ मंडल (Troposphere)
20. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल (Desert) कौन सा है?
A) थार
B) सहारा
C) गोबी
D) कालाहारी
उत्तर: B) सहारा मरुस्थल

यह जनरल नॉलेज क्विज़ 20 सवालों और उनके जवाबों के साथ तैयार की गई है, जिसमें भूगोल से जुड़ी ज़रूरी जानकारी शामिल है। इसे पढ़ने से आपकी सामान्य जानकारी बेहतर होगी और साथ ही यह आपकी तैयारी को और मज़बूत बनाने में भी मदद कर सकती है।

Previous Post Next Post