MCQ General Knowledge Questions With Options

MCQ General Knowledge Questions With Options

Gk-Questions-and-Answers-in-Hindi


जीके इन हिंदी के प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के विषय के अंतर्गत पूछे जाते हैं, इसलिए इस विषय की अच्छी तैयारी करना हर अभ्यर्थी के लिए बहुत जरूरी होता है। सामान्य ज्ञान न केवल आपकी परीक्षा में अंक बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि आपकी समझ, तर्कशक्ति और आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाता है। इसी उद्देश्य से हम आपके ज्ञान को और अधिक बेहतर व व्यापक बनाने के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण, रोचक और उपयोगी प्रश्न लेकर आए हैं, जो आपकी तैयारी को सही दिशा देंगे और आपको नई जानकारियों से परिचित कराएंगे। हमें पूरी उम्मीद और विश्वास है कि ये सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपको जरूर पसंद आएंगे और आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायक सिद्ध होंगे।


Q1- हवा में किस गैस की मात्रा सर्वाधिक होती है? 
A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) हिलियम
D) कार्बन
सही उत्तर - B नाइट्रोजन

Q2- किस फल में सभी विटामिन होते हैं? 
A) केले में
B) अनार में
C) सेब में
D) पक्के पपीते में
सही उत्तर - D पक्के पपीते में

Q3- मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं? 
A) अमेरिका
B) जापान
C) फ्रांस
D) इंग्लैंड
सही उत्तर - A अमेरिका

Q4- भारत की संसद का क्या नाम है? 
A) संसद
B) लोकसभा
C) राज्यसभा
D) कांग्रेस
सही उत्तर - A संसद

Q5- हीराकुंड बांध किस नदी पर बना है? 
A) नर्मदा नदी
B) यमुना नदी
C) गोदावरी
D) महानदी
सही उत्तर - D महानदी

Q6- भारत में नमक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है? 
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) उत्तर प्रदेश
D) असम
सही उत्तर - B गुजरात

Q7- स्वामी विवेकानंद जी का मूल नाम क्या था? 
A) रवींद्रनाथ दत्त
B) बटुकेश्वर दत्त
C) कृष्ण दत्त
D) नरेन्द्र नाथ दत्त
सही उत्तर - D नरेन्द्र नाथ दत्त

Q8- साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है? 
A) सोडियम क्लोराइड
B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम सल्फ़ेट
सही उत्तर - A सोडियम क्लोराइड

Q9- मानव शरीर में कितना पानी होता है? 
A) 15–20 प्रतिशत
B) 30–45 प्रतिशत
C) 50–58 प्रतिशत
D) 60–80 प्रतिशत
सही उत्तर - 60–80 प्रतिशत

Q10- टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
A) ग्राहम बेल
B) जॉन लोगी बेयर्ड
C) वाल्टर हंट
D) मार्कोनी
सही उत्तर - B जॉन लोगी बेयर्ड

Q11- आंवला में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है? 
A) विटामिन-ए
B) विटामिन-बी
C) विटामिन-सी
D) विटामिन-डी
सही उत्तर - C विटामिन-सी

Q12- भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी? 
A) रजिया सुल्तान
B) मुमताज बेगम
C) रानी लक्ष्मीबाई
D) नूरजहां
सही उत्तर - A रजिया सुल्तान

Q13- भारत की स्वतंत्रता के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? 
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड कर्जन
C) लॉर्ड क्रिप्स
D) लॉर्ड माउंटबेटन
सही उत्तर - D लॉर्ड माउंटबेटन

Q14- आधुनिक चिकित्सा का जनक किसे माना जाता है? 
A) अरस्तु
B) एडम स्मिथ
C) हिप्पोक्रेट्स को
D) अल्बर्ट आइंस्टीन
सही उत्तर - C हिप्पोक्रेट्स को

Q15- भारत रत्न पुरस्कार पर किसकी आकृति बनी हूई होती है? 
A) सूर्य की आकृति
B) चंद्रमा की आकृति
C) कमल की आकृति
D) तारे की आकृति
सही उत्तर - A सूर्य की आकृति

Q16- चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है?
A) एलन बीन
B) नील आर्मस्ट्रांग
C) डेविड स्कॉट
D) कल्पना चावला
सही उत्तर - B नील आर्मस्ट्रांग

Q17- मदर टेरेसा इस पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
A) मदर टेरेसा
B) पंडीत नेहरू
C) नवीन चावला
D) प्रेमचंद
सही उत्तर - C नवीन चावला

Q18- भारत में सबसे बड़ा पशु मेला कहाँ लगता है? 
A) सोनपुर
B) रायपूर
C) उदयपूर
D) नवगांव
सही उत्तर - A सोनपुर

Q19- राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है? 
A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 7 वर्ष
सही उत्तर - C 6 वर्ष

Q20- भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है? 
A) 22 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 30 वर्ष
D) 35 वर्ष
सही उत्तर - B 25 वर्ष


Previous Post Next Post