MCQ General Knowledge Question With Answers

MCQ General Knowledge Question With Answers

Gk-Question-And-Answer-In-Hindi
Gk-Question-And-Answer-In-Hindi

आज के समय में सामान्य ज्ञान हर परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, स्कूल-कॉलेज की टेस्ट हो या कोई क्विज प्रतियोगिता। इस पोस्ट में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न विभिन्न विषयों जैसे इतिहास, भूगोल, विज्ञान, भारतीय संविधान, करंट अफेयर्स और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। ये प्रश्न न केवल आपकी याददाश्त को बेहतर बनाते हैं, बल्कि सोचने और समझने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं। सभी प्रश्न आसान भाषा में तैयार किए गए हैं ताकि हर स्तर के विद्यार्थी इन्हें आसानी से समझ सकें। नियमित रूप से ऐसे GK प्रश्नों का अभ्यास करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलती है। हमें उम्मीद है कि यह GK पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक और उपयोगी साबित होगी।


प्रश्न 1- कागज का आविष्कार किस देश में हुआ था? 
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) रूस
सही उत्तर - (C) चीन

प्रश्न 2- भारत के किन शहरों को जुड़वां शहर कहां जाता है? 
(A) कानपुर - लखनऊ
(b) आगरा - मथुरा
(C) मुंबई - नागपुर
(D) हैदराबाद - सिकंद्राबाद
सही उत्तर - (D) हैदराबाद - सिकंद्राबाद

प्रश्न 3- भगवान बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था? 
(A) बोधगया में
(B) लुम्बिनी में
(C) सारनाथ में
(D) वैशाली में
सही उत्तर - (B) लुम्बिनी में

प्रश्न 4- विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है? 
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) अंटार्कटिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर - (A) एशिया

प्रश्न 5- विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा है? 
(A) नालंदा
(B) विक्रमशीला
(C) तक्षशिला
(D) वल्लभी
सही उत्तर - (C) तक्षशिला

प्रश्न 6- भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना पहला कारखाना कहाँ खोला था? 
(A) आगरा में
(B) कर्नाटक में
(C) सूरत में
(D) मैसूर में
सही उत्तर - (C) सूरत में

प्रश्न 7- भारत में पहला डाक टिकट कब जारी किया गया था? 
(A) 1827
(B) 1829
(C) 1841
(D) 1852
सही उत्तर - (D) 1852

प्रश्न 8- वेदों में सबसे पुराना वेद कौन सा है? 
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) ऋग्वेद
(D) अथर्ववेद
सही उत्तर - (C) ऋग्वेद

प्रश्न 9- भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है? 
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) मुम्बई
सही उत्तर - (D) मुम्बई

प्रश्न 10- इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं? 
(A) 5 रंग
(B) 6 रंग
(C) 7 रंग
(D) 9 रंग
सही उत्तर - (C) 7 रंग

प्रश्न 11- विश्व में सबसे अधिक पुलिस किस देश में है? 
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान
सही उत्तर - (A) अमेरिका

प्रश्न 12- कौन-सा पक्षी है जो हाथ लगाते ही मर जाता है? 
(A) मोर
(B) बाज
(C) तोता
(D) टीटोनी
सही उत्तर - (D) टीटोनी पक्षी

प्रश्न 13- हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं? 
(A) शिरस्त्राण
(B) शिश कवर
(C) शिश मुकूट
(D) शीश आवरण
सही उत्तर - (A) शिरस्त्राण

प्रश्न 14- भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है? 
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) सूरत
(D) चेन्नई
सही उत्तर - (B) मुम्बई

प्रश्न 15- जापान की राजधानी का क्या नाम है? 
(A) टोक्यो
(B) ओसाका
(C) नागोया
(D) योकोहामा
सही उत्तर - (A) टोक्यो

प्रश्न 16- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं? 
(A) 179
(B) 195
(C) 210
(D) 230
सही उत्तर - (B) 195 देश

प्रश्न 17- भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? 
(A) अनंतपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) कच्छ
सही उत्तर - (D) कच्छ जिला

प्रश्न 18- फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है? 
(A) अमेरीका
(B) भारत
(C) जापान
(D) म्यांमार
सही उत्तर - (B) भारत

प्रश्न 19- मसालों की रानी किसे कहा जाता है? 
(A) लवंग को
(B) धनीया को
(C) इलायची को
(D) हल्दी को
सही उत्तर - (C) इलायची को

प्रश्न 20- शतरंज का जन्म किस देश में हुआ है? 
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
सही उत्तर - (A) भारत


Previous Post Next Post