Gk In Hindi | Gk Question And Answer | Gk Question Hindi

Gk In Hindi | Gk Question And Answer | Gk Question Hindi

Gk-Questions-And-Answer-In-Hindi


जीके इन हिंदी प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के विषय से पूछे जाते हैं और यह परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आसान और उपयोगी सामान्य ज्ञान के प्रश्न लेकर आए हैं, जो आपकी जानकारी बढ़ाने के साथ-साथ आपकी तैयारी को भी मजबूत करेंगे। ये प्रश्न स्कूल स्तर से लेकर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं तक सभी के लिए फायदेमंद हैं और बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्यों पर आधारित हैं। इन प्रश्नों का नियमित अभ्यास करने से आपकी समझ बेहतर होगी, याद रखने की क्षमता बढ़ेगी और आत्मविश्वास भी मजबूत होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि ये सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपको पसंद आएंगे और आपकी परीक्षा की तैयारी को सरल और बेहतर बनाएंगे।


1- मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं? 
A) 201
B) 206
C) 210
D) 250
सही उत्तर- B 206

2- भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
A) यमुना
B) ब्रह्मपुत्र
C) गोदावरी
D) गंगा
सही उत्तर- B ब्रह्मपुत्र

3- विद्युत बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है?
A) तांबा
B) लोहा
C) टंगस्टन
D) सीसा
सही उत्तर- C टंगस्टन

4- महात्मा गांधी ने दांडी मार्च की शुरुआत किस वर्ष की थी?
A) 1920
B) 1930
C) 1942
D) 1915
सही उत्तर - B 1930

5- मानव रक्त (Human Blood) का pH मान कितना होता है?
A) 6.4
B) 7.4
C) 8.4
D) 5.4
सही उत्तर- B 7.4

6- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है?
A) मालदीव
B) भूटान
C) वेटिकन सिटी
D) श्रीलंका
सही उत्तर- C वेटिकन सिटी

7- भारत के राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
A) 25 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 35 वर्ष
D) 40 वर्ष
सही उत्तर- C 35 वर्ष

8- ओलिंपिक खेलों के ध्वज में कुल कितने छल्ले (Rings) होते हैं?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
सही उत्तर - B 5

9- टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था?
A) थॉमस एडिसन
B) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
C) आइजैक न्यूटन
D) गैलीलियो
सही उत्तर- B अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

10- सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह कोन- सा है? 
A) शुक्र
B) मंगल
C) बुध
D) शनि
सही उत्तर - C बुध

11- पटना का प्राचीन नाम क्या था? 
A) पाटलिपुत्र
B) मगध
C) सीलोन
D) हस्तिनापूर
सही उत्तर - A पाटलिपुत्र

12- कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था? 
A) जॉन मौचली
B) एड रॉबर्ट
C) कोनराड ज़्यूस
D) चार्ल्स बैबेज
सही उत्तर- D चार्ल्स बैबेज

13- भारत के किस राज्य में केवल दो जिले है? 
A) नागालैंड में
B) असम में
C) गोवा में
D) केरल में
सही उत्तर - C गोवा में

14- भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? 
A) पं. जवाहरलाल नेहरू
B) लाल बहादूर शास्त्री
C) सरदार वल्लभभाई पटेल
D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
सही उत्तर- D डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

15- भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे? 
A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
B) सी.एच. भाभा
C) डॉ. जाकिर हुसैन
D) डॉ. जोन मथाई
सही उत्तर- A डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

16- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? 
A) लाल बहादूर शास्त्री
B) पं. जवाहर लाल नेहरू
C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D) डॉ. जाकिर हुसैन
सही उत्तर- B पं. जवाहर लाल नेहरू

17- भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन हैं? 
A) इंदिरा गांधी
B) सरोजिनी नायडू
C) प्रतिभा पाटिल
D) सुचेता कृपलानी
सही उत्तर - A इंदिरा गांधी

18- भारत में संविधान कब लागू हुआ था? 
A) 15 फरवरी 1946
B) 16 अगस्त 1949
C) 26 जनवरी 1950
D) 5 जनवरी 1952
सही उत्तर - C 26 जनवरी 1950

19- भारत के संविधान के निर्माता कौन हैं? 
A) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
B) महात्मा गांधी
C) पं. जवाहरलाल नेहरू
D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
सही उत्तर - A डॉ. बी.आर. अंबेडकर

20- भूटान देश की राजधानी कौन सी है? 
A) पुनाखा
B) तसिरंग
C) थिम्फू
D) समतसे
सही उत्तर - C थिम्फू


Previous Post Next Post