MCQ GK Questions And Answers In Hindi

MCQ GK Questions And Answers In Hindi

General-Knowledge-Question-in-Hindi


सामान्य ज्ञान (General Knowledge) एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जो विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होता है। यह विषय न केवल परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करता है, बल्कि व्यक्ति की समझ, सोचने की क्षमता और जागरूकता को भी बढ़ाता है। विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें इतिहास, विज्ञान, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, करंट अफेयर्स और दैनिक जीवन से संबंधित अनेक विषय शामिल होते हैं। इन सभी क्षेत्रों की जानकारी होने से उम्मीदवार आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों का उत्तर दे पाता है। सामान्य ज्ञान का अध्ययन हमारे आसपास घट रही घटनाओं को समझने में भी सहायक होता है और हमें एक जागरूक नागरिक बनाता है। इसलिए नियमित रूप से सामान्य ज्ञान पढ़ना, नए तथ्यों को जानना और अपनी जानकारी को अपडेट रखना हर छात्र और अभ्यर्थी के लिए बहुत जरूरी है।


01- नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन है?
A)  रवींद्रनाथ टैगोर
B) सी.वी. रमन
C) मदर टेरेसा
D) अमर्त्य सेन
सही उत्तर- A रवींद्रनाथ टैगोर

02- ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है? 
A) मेरी कॉम
B) पीटी उषा
C) कर्णम मल्लेश्वरी
D) साइना नेहवाल
सही उत्तर- C कर्णम मल्लेश्वरी

03- कोयना बांध कहाँ पर स्थित है? 
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) केरल
D) महाराष्ट्र
सही उत्तर- D महाराष्ट्र

04- एक वयस्क मनुष्य में कितनी हड्डियाँ होती हैं? 
A) 107
B) 206
C) 310
D) 350
सही उत्तर- B 206

05- महाभारत की रचना किस भाषा में हुई थी? 
A) संस्कृत भाषा
B) हिंदी भाषा
C) पाली भाषा
D) प्राकृत भाषा
सही उत्तर- A संस्कृत भाषा

06- विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब बनाया गया था? 
A) 1822
B) 1829
C) 1849
D) 1856
सही उत्तर- D 1856

07- भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
A) सरोजनी नायडू
B) इंदीरा गांधी
C) मीरा कुमार
D) सुचेता कृपलानी
सही उत्तर- A सरोजनी नायडू

08- भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? 
A) सारनाथ
B) बोध गया
C) वैशाली
D) श्रावस्ती
सही उत्तर-. B बोध गया

09- गुप्त समाज की स्थापना किसने की थी? 
A) समुद्रगुप्त
B) हर्षवर्धन
C) चंद्रगुप्त
D) ब्रह्मगुप्त
सही उत्तर- C चंद्रगुप्त

10- पंडीत जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री कब बने? 
A) 1947
B) 1948
C) 1949
D) 1950
सही उत्तर- A 1947

11- भारत का प्रथम नागरिक कीसे कहाँ जाता है? 
A) राष्ट्रपति
B) उपराष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री
सही उत्तर- A राष्ट्रपति

12- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है? 
A) 1 जनवरी को
B) 5 फरवरी को
C) 3 जुन को
D) 1 मई को
सही उत्तर- D 1 मई को

13- चौरी चौरा कांड कब हुआ था? 
A) 3 जनवरी 1915
B) 16 फरवरी 1920
C) 4 फरवरी 1922
D) 5 फरवरी 1923
सही उत्तर- C 4 फरवरी 1922

14- विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है? 
A) अमेजन नदी
B) नील नदी
C) गंगा नदी
D) सिंधु नदी
सही उत्तर- B नील नदी

15- भारत में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है? 
A) हिंदी
B) अंग्रेजी
C) बांगला
D) तमिल
सही उत्तर- A हिंदी

16- भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है? 
A) 10 जनवरी
B) 15 फरवरी
C) 29 अगस्त
D) 20 दिसंबर
सही उत्तर- C 29 अगस्त

17- ताजमहल में कुल कितने कमरे हैं? 
A) 90
B) 105
C) 120
D) 130
सही उत्तर- C 120 कमरे

18- चिटी के कितने पैर होते हैं? 
A) चार पैर
B) छह पैर
C) आठ पैर
D) दस पैर
सही उत्तर- B छह पैर

19- थीन बांध किस नदी पर स्थित है? 
A) यमुना नदी पर
B) कावेरी नदी पर
C) सरयू नदी पर
D) रावी नदी पर
सही उत्तर- D रावी नदी पर

20- प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?
A) 1 जनवरी को
B) 9 जनवरी को
C) 10 जून को
D) 15 फरवरी को
सही उत्तर- B 9 जनवरी को


Previous Post Next Post