General Knowledge Questions And Answers in Hindi

Gk Questions And Answer In Hindi With Options

Gk-Questions-And-Answers-In-Hindi


इस लेख में, आप जीके हिंदी प्रश्न और उत्तर पढ़ सकते हैं जो आमतौर पर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। नीचे आपको जीके के बारे में हिंदी प्रश्न और उत्तर के साथ-साथ हिंदी में प्रश्न मिलेंगे। यह आपके लिए बहुत उपयोगी है। मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगेगी।


1- कोलंबस ने अमेरिका की खोज कब की थी? 
A) 1490 में
B) 1491 में
C) 1492 में
D) 1495 में
सही उत्तर - C 1492 में

2- इराक का पुराना नाम क्या है? 
A) गुयाना
B) मेसोपोटामिया
C) आर्याना
D) खुरासान
सही उत्तर - B मेसोपोटामिया

3- इरान का पुराना नाम क्या है? 
A) लेबनान
B) मेसोपोटामिया
C) गाम्बिया
D) फ़ारस
सही उत्तर - D फ़ारस

4- मछलियों के यकृत तेल में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है? 
A) विटामिन बी
B) विटामिन सी
C) विटामिन डी
D) विटामिन ई
सही उत्तर - C विटामिन डी

5- तुलबुल परियोजना किस नदी पर है? 
A) गोदावरी नदी
B) नर्मदा नदी
C) महानदी
D) झेलम नदी
सही उत्तर - D झेलम नदी

6- बाबरनामा के लेखक कौन हैं? 
A) बाबर
B) हुमायूं
C) शाहजंहा
D) अकबर
सही उत्तर - A बाबर

7- महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो का नारा कब दिया था? 
A) 1939
B) 1940
C) 1941
D) 1942
सही उत्तर - D 1942

8- राशियों की कुल संख्या कितनी है? 
A) 10
B) 12
C) 14
D) 15
सही उत्तर - B 12 राशियां

9- बिंदुसार किस वंश का शासक था? 
A) हर्यक राजवंश
B) मगध राजवंश
C) मौर्य राजवंश
D) शिशुनाग राजवंश
सही उत्तर - C मौर्य राजवंश

10- तवा नदी किसकी सहायक नदी है? 
A) नर्मदा नदी की
B) कृष्णा नदी की
C) गोदावरी नदी की
D) ब्रह्मपुत्र नदी की
सही उत्तर - A नर्मदा नदी की

11- विश्व का दूसरा ताजमहल किस देश
में स्थित है? 
A) भूटान
B) बांग्लादेश
C) पाकिस्तान
D) मालदीव
सही उत्तर - B बांग्लादेश

12- अलीगढ किस वस्तु के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है? 
A) सोफ़ा बनाने के लिये
B) ताले बनाने के लिये
C) चाबीयाँ बनाने के लिये
D) बर्तन बनाने के लिये
सही उत्तर - B ताले बनाने के लिये

13- विश्व में कुल कीतने महासागर है?
A) पांच
B) सात
C) चार
D) दस
सही उत्तर - A पांच

14- विश्व में कुल कितने महाद्वीप है? 
A) तीन
B) पांच
C) चार
D) सात
सही उत्तर - D सात

15- विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कोन-सा है? 
A) बीजिंग
B) टोक्यो
C) शंघाई
D) मेक्सिको सिटी
सही उत्तर - B टोक्यो

16- विश्व रेडक्रॉस दिवस किस दिन मनाया जाता है? 
A) 10 जुलै
B) 20 जून
C) 8 मई
D) 10 मई
सही उत्तर - C 8 मई

17- निम्नांकीत में से कौन सा संसद का स्थायी और उच्च सदन है? 
A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) दोनों ही
D) दोनों नही
सही उत्तर - B राज्यसभा

18- संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करते है? 
A) राष्ट्रपति
B) उपराष्ट्रपति
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) राज्यसभा अध्यक्ष
सही उत्तर - C लोकसभा अध्यक्ष

19- संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौंन बुलाता है? 
A) राष्ट्रपति
B) उपराष्ट्रपति
C) राज्यसभा सभापती
D) लोकसभा सभापती
सही उत्तर - A राष्ट्रपति

20- भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है? 
A) असम
B) सिक्कम
C) केरल
D) मेघालय
सही उत्तर - C केरल


Previous Post Next Post